बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू की पुलिस ने स्टांप पर फर्जी नोटरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चार फर्जी मोहर व 215 स्टांप पेपर आदि बराबर हुए हैं।
आपको बता दें कि थाना पहासू की पुलिस ने रविवार को एक अभिसूचना के आधार पर संजय गोस्वामी कंप्यूटर सेंटर कस्बा पहासू से स्टांप पर फर्जी मोहर लगाकर नोटरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 15 खाली ई-स्टांप (10 रुपए), 123 खाली स्टाम्प (20 रुपये), 15 खाली स्टाम्प (10 रुपये) 62 खाली म्टाम्प (100 रुपये) व 04 फर्जी मोहर बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय गोस्वामी पुत्र मुरारी लाल गिरी निवासी मौ. कानून गोयान कस्बा व थाना पहासू बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
स्टांप पर फर्जी नोटरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चार फर्जी मोहर या 215 स्टांप पेपर बरामद
RELATED ARTICLES