बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी में कॉलोनाइजरों की करतूत सामने आई है। आरोप है कि कॉलोनाइजर ने दूसरे की प्रॉपर्टी पर नक्शा पास कर लिया। जब मामला संज्ञान में आया तो जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने कॉलोनी पर नोटिस चश्मा कराया है तथा कॉलोनाइजर को तीन दिन के भीतर मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। दक्षिणी दिल्ली निवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शिकायत की है कि बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र के मिट्ठेपुर स्थित कॉलोनी के मालिक को नोटिस जारी किया है।
दूसरे की संपत्ति पर नक्शा पास करने का आरोप, कॉलोनाइजर को नोटिस जारी
RELATED ARTICLES