बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने रविवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को 15 किलो ताँबे का तार व एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान साबिर पुत्र यासीन निवासी मौ. न्यू पाठक कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने 27 फरवरी 2025 की रात में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक दुकान के बाहर प्लॉट में रखे सामान को चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।