बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम की रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा, दो खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्त चंद्रशेखर उर्फ चंदू पर थाना अलीगढ़, गौतमबुध नगर व बुलंदशहर समेत नौ थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी दीपक पर थाना बुलंदशहर में दो मुकदमे पंजीकृत है। आपको बता दें कि रविवार की देर रात थाना ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम देहात खुर्जा रोड पर लडूकी बम्बा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर दो युवक व बाइक के पीछे ट्रैक्टर पर एक युवक आते हुए दिखाई दिया। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके और तेजी से बाइक व ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिसके बाद आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा, दो खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल व एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है। जबकि उनका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी कंबिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।