बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद नगर पालिका ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जमकर कार्यवाही की। इस दौरान अतिक्रमणकरियों में हड़कंप मच गया। रेहड़ी पटरी से लेकर दुकानदारों तक सभी ने अतिक्रमण किया हुआ था जिनमें अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत काजीवाड़ा, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार में दुकान के बाहर रखे सामानों को हटवाया। जिसके बाद लोगों ने धीरे-धीरे अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया जिस-जिस जगह से टीम गुजरी वहां स्थान अतिक्रमण मुक्त हो गया। इस दौरान टीम ने 2500 रूपए का जुर्माना भी वसूला।
मंडी व बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की कार्यवाही
RELATED ARTICLES