बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सोमवार को शिकारपुर तहसील परिसर में एक अधिवक्ता और लेखपाल आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई तक हो गई।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता शीशपाल सिंह एसडीएम कोर्ट के पास खड़े लेखपाल दयाशंकर से एक किसान के खेत की कुरे बंदी संबंधी फाइल में रिपोर्ट लगाने की बात कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बिगड़ी कि देखते ही देखते दोनों में हाथापाई हो गई। घटना से तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने तत्काल हस्तक्षेप किया और पूरे प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी
अधिवक्ता और लेखपाल भिड़े, गाली-गलौज से हाथापाई तक पहुंचा मामला, जांच शुरू
RELATED ARTICLES