बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में किसानों की शिकायतों और विक्रेताओं की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कृषि विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने मंगलवार को शिकारपुर, पहासू और छतारी क्षेत्र में उर्वरक व बीज विक्रेताओं की 20 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। छतारी स्थित घनश्याम खाद-बीज भंडार पर स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य जरूरी दस्तावेज अधूरे मिले। साथ ही किसानों को उर्वरक खरीद पर बिल भी नहीं दिया जा रहा था। इस बड़ी लापरवाही पर कृषि अधिकारी ने दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान अन्य चार दुकानों से उर्वरक के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अधिकारी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी विक्रेता को नियम तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। किसानों को ठगने या अनियमितता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है।
उर्वरक-बीज विक्रेताओं पर कृषि विभाग का शिकंजा, एक दुकान का लाइसेंस निलंबित
RELATED ARTICLES