बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को कलक्टरेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायत में आरोप लगाया गया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरौली में 175 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक लंबे समय से विद्यालय में उपस्थिति नहीं दे रहे। इसके बावजूद उनके नाम से उपस्थिति रजिस्टर में नियमित हाजिरी दर्ज की जा रही है।
आपको बता दें कि प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रधानाध्यापक वर्तमान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत हैं, जिस वजह से विद्यार्थीयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यही नहीं, आरोप यह भी लगाया गया कि पिछले आठ वर्षों में संबंधित प्रधानाध्यापक को अधिकारियों की मिलीभगत से कई इंटर कॉलेजों का प्रबंध संचालक भी बना दिया गया, जो कि नियमों के खिलाफ है। मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस पूरे मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
विद्यालय प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने डीएम से की शिकायत
RELATED ARTICLES