बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के गांव रौरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। तीन दिन पहले विद्यालय का फर्श बनाया गया था। आरोप है कि फर्श बिना सीमेंट का डाला गया जो अभी तक सेट नहीं हो पाया है और सारा फर्श बेकार हो गया है।
आपको बता दें कि चार करोड रुपए की लागत से विद्यालय का निर्माण होना है। विद्यालय की एक वीडियो सामने आई है जिसमें देख सकते है कि विद्यालय के बने फर्श को लोगों ने हाथों से उखाड़ दिया। ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने बताया कि मामले में पहले भी डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद जांच कमेटी का गठन भी हुआ था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आरईएस के एक्सईएन विनीत चौधरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे से शिकायत करने के बाद कही है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राय सिंह और अखिल भारतीय क्षेत्र महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालय का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने व विद्यालय के फर्श को दोबारा डालने और प्लास्टर को नए सिरे से करवाने की मांग की है।