बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी बोर्ड ने सत्र 2025-26 के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यालयों की मान्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया में संशोधन किया है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार विलंब शुल्क के साथ 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 15 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेजने की तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। स्थलीय निरीक्षण के बाद आख्या क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से आख्या एवं संस्तुति 30 सितंबर तक भेजी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षण के बाद संस्थाओं को कमियों की सूचना 30 अगस्त तक देंगे।
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरयूपी बोर्ड में मान्यता की आवेदन प्रक्रिया में संशोधन



