बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी का एक मासूम बच्चा मंगलवार को अचानक खुले गंदे नाले में गिर गया। नाले में गिरने के कारण मासूम बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि मंगलवार को एक बालक वंश घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय बच्चा नाले में गिर गया जिसके बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने नाले में बच्चें को खोजना शुरू किया। कुछ देरी के बाद लोगों ने मासूम वंश के शव को नाले से बरामद किया। परिवार में कोहराम मचा है।