बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र में रविवार की सुबह अपने घर के पास खेल रही मासूम बच्ची अर्शी पुत्री निज़ाकत पर अचानक एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर की आवाज सुनकर परिजन समेत मोहल्लेवासी दौड़े और मलबे को हटाकर बच्ची को बाहर निकला। आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के जांच में जुट गई।
दीवार ढहने से मासूम बच्ची मलबे में दबी, हालत गंभीर
RELATED ARTICLES