बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में अंडमान निकोबार दीप समूह निवासी का बैग रविवार की शाम अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अंडमान निकोबार दीप समूह के जिला निकोबार निवासी पीकेएस मूर्ति ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम आठ बजे ई-रिक्शा द्वारा डिबाई से अनूपशहर आ रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात चोर उनका बैग चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित पीकेएस मूर्ति ने बताया कि बैग में 14 हजार रुपए, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज थे। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पीड़ित को भोजन कराया और सोमवार को उसे घर जाने के लिए दिल्ली से ट्रेन का टिकट बुक कराकर वापस भेजा। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
अंडमान निकोबार निवासी का अनूप शहर में खोया बैग, अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES