बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के बबस्टर गंज में बुधवार को गंगा आरती प्लेटफार्म से पानी वापस नदी में चला गया है। पानी के नीचे जाने से प्लेटफार्म पर मिट्टी और गाद जमा हो गई है। इससे स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर जमीन गाद में श्रद्धालुओं के फिसलने का डर बना हुआ है। ऐसे में उन्होंने आरती प्लेटफार्म से गाद हटाने की मांग की है। गाद में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में जमे हुए पानी पर बैठने वाले कीड़ों से बीमारियों का खतरा भी बन सकता है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों हुई पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया है। बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ गया था। गंगा का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर लगी दुकानों ने अपना सामान पीछे कर लिया था और श्रद्धालु सीढ़ियों पर ही स्नान कर रहे थे। पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है। कर्मचारियों को गंगा प्लेटफार्म पर जमीन गाद को हटाने के निर्देश दिए हैं।
अनूपशहर: गंगा का जलस्तर दो फुट घटा
RELATED ARTICLES