बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में गृह क्लेश से परेशान होकर एक 20 वर्षीय युवती गंगा पुल से लापता हो गई। गंगा पुल पर युवती की चप्पल मिली जिसके बाद परिजनों ने गंगा में कूदने की आशंका जताई। पुलिस और गोताखोर युवती की तलाश में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी अनूपशहर पंकज राय ने बताया कि रविवार की सुबह थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी युवती घरेलू विवाद से परेशान होकर अनूपशहर गंगा पुल पर पहुंची थी जिसके बाद युवती वहां से लापता हो गई। सूचना मिलने पर परिजन अनूपशहर गंगा पुल पहुंचे जहां पुल के बीच युवती की चप्पल मिली। युवती के गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। गोताखोर और नाविकों द्वारा युवती की तलाश की जा रही है। फिलहाल गंगा नदी उफान पर है और उसका बहाव भी ही काफी तेज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनूपशहर: गृह क्लेश से परेशान होकर युवती पहुंची गंगा पुल पर, हुई लापता
RELATED ARTICLES