बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सड़कों पर बिना टैक्स और परमिट के दौड़ रहे वाहनों पर शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बिना टैक्स संचालित हो रही कार समेत सात वाहनों को एआरटीओ प्रवर्तन ने जब्त किया जिन पर करीब 1.38 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि जब्त हुए सात वाहनों में से एक कार का सात वर्ष से टैक्स जमा नहीं है। बिना टैक्स जमा के वाहन संचालित हो रहा था जिस पर कार्यवाही की गई। जब्त हुए वाहनों पर करीब 1.38 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।इसके साथ ही एक बस बिना परमिट संचालित मिली। अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाएगी।