बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव असवार में कार सवार दबंगों द्वारा एक युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर कार सवार मनचले युवती को छोड़कर भाग गए। मामले में युवती ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि गुलावठी क्षेत्र में एक ठेके से शराब खरीदने के बाद कार सवार दबंगों द्वारा एक युवती को किडनैप करने का प्रयास किया गया, लेकिन युवती के शोर मचाने पर राहगीरों को अपनी ओर आता देख कार सवार दबंग उसे छोड़कर भागने लगे। इस दौरान कार सवार आरोपियों ने अटटा के युवक को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। थाना गुलावठी प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती की किडनैपिंग का किया प्रयास, कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES