बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में तैनात लेखपाल अमित कुमार सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम दीपक कुमार पाल के मुताबिक, लेखपाल के खिलाफ दाखिल-खारिज के नाम पर 33 हजार रुपये की मांग करने सहित कई गंभीर शिकायतें मिली थी। लेखपाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कथित रूप से 33 हजार रुपये की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
रिश्वतखोर लेखपाल का रूपए मांगते का ऑडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित
RELATED ARTICLES