बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए हाईवे किनारे स्थित राजा जी हवेली नाम के ढाबे में सोमवार की रात करीब 11:30 बजे के आसपास एक गाड़ी घुस गई और गाड़ी ने कई लोगों को रोंद दिया जिनमें से एक की मौत हो गई। मामले से जुड़ा लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसने भी सीसीटीवी को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई।
मामला सोमवार की रात करीब 11:30 बजे का है जब तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी हाईवे किनारे स्थित राजाजी होटल में जा घुसी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल पर बैठे खाना खाकर बैठे अजीत निवासी फरादपुर, बुलंदशहर को गाड़ी ने रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सुरेंद्र व 37 वर्षीय संदीप पुत्र गोपीचंद निवासीगण खुडाना झुंझनू राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार जारी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बाबूगढ़: खाना खाकर निकल रहे बुलंदशहर निवासी व्यक्ति को होटल में बेलगाम घुसी गाड़ी ने रौंदा, मौत
RELATED ARTICLES