बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अब बिजली बिल की टेंशन कम होने वाली है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सब्सिडी दर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। योजना के तहत बुलंदशहर को 10,969 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य मिला है। अभी तक 2613 लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। नेडा के परियोजना निदेशक थान सिंह ने बताया कि योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके पास बिजली का कनेक्शन है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ताओं को 45 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 2 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के पैनलों पर भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग दरों पर सब्सिडी दी जाएगी। योजना के तहत विभागीय कर्मचारी हर महीने उपभोक्ता के घर पहुंचकर बिजली खपत और उत्पादन का डेटा भी दर्ज करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से जिले में न सिर्फ बिजली की बचत होगी, बल्कि उपभोक्ता स्वच्छ ऊर्जा का लाभ भी उठा सकेंगे।
पीएम सूर्यघर योजना का लाभ, अब छतों पर लगेंगे सब्सिडी वाले सोलर पैनल
RELATED ARTICLES