बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी भंवर सिंह की हत्या लूट के विरोध में की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी मुजाहिद उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 60 वर्षीय भंवर सिंह एक शादी समारोह में गए हुए थे जिनका शव बुधवार की सुबह रुई धुनने की टाल में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद मृतक के बेटे संदीप सैनी ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। इस दौरान पुलिस को मुजाहिद उर्फ लंगड़ा निवासी मोहल्ला रामनगर ईदगाह पर शक हुआ जिसके बाद रविवार को उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बारात में पैसे बटोरने के लिए आया था। उसने वहां पास की एक दुकान के सामने एकांत में मृतक भंवर को अत्यधिक शराब के नशे में लेटे हुए देखा। लूटने के इरादे से वह भंवर सिंह के पास पहुंचा। इस दौरान दोनों में विवाद होने पर आरोपी ने भंवर सिंह को रुई धुनने की मशीन की टाल पर ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी और मृतक के दो सौ रुपए ले कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।