बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): भारतीय किसान यूनियन बाबा की महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह ने जहांगीराबाद स्थित कोतवाली में पहुंचकर अधेव ओयो होटल बंद करने की मांग की वह होटल संचालकों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए जहांगीराबाद कोतवाली को एक प्रार्थना पत्र सोपा है जहांगीराबाद क्षेत्र में कुछ ऐसे अधेव होटल हैं जो स्कूल कॉलेज के पास है और ना ही उन पर कोई प्रमाणित दस्तावेज हैं भारतीय किसान यूनियन बाबा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह का कहना है इन अवैध होटल को बंद करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन बाबा बहुत जल्द प्रत्येक जिले में एक अभियान चलाएगी और इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रजनीश त्यागी ने कहा इन होटल के माध्यम से हमारी संस्कृति पर वार हो रहा है जहां आवश्यकता नहीं है किसी भी होटल की वहां ऐसे आधव OYO होटल खोले जा रहे हैं मैं भारत सरकार से निवेदन करूंगा यह जितने भी अवैध होटल चल रहे हैं जिम आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है इन समस्त होटल की जांच कराई जाए वह जो मानकों के विपरीत चल रहे हैं उन होटलों को बंद किया जाए मुनेश त्यागी न कहा बहुत जल्दी भारतीय किसान यूनियन बाबा की एक इकाई बहुत जल्द उप जिलाधिकारी से मिलेगी और इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगी इस अवसर पर मुनेश त्यागी रजनीश त्यागी अमन त्यागी मदीना खान अमी चंद बाबा नदीम रुखसार आदि लोग उपस्थित रहे
भारतीय किसान यूनियन बाबा की महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की अवैध ओयो होटल बंद करने की मांग
RELATED ARTICLES