बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को लहूलुहान अवस्था में निजी क्लिनिक पर पहुंचाया। जहाँ युवक का उपचार कर घर भेज दिया।
आपको बता दें कि जलालपुर निवासी 28 वर्षीय बाइक सवार राशिद रविवार को किसी काम से बुगरासी आए थे। दौलतपुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार युवक मांझे की चपेट में आ गया जिसे मांझा युवक की गर्दन में फस गया। मांझे की चपेट में आने से गर्दन में गहरा घाव हो गया। राहगीरों ने युवक को निजी क्लिनिक पर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने युवक का उपचार कर उसे घर भेज दिया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।
चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार युवक, घायल
RELATED ARTICLES