बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव लखावटी निवासी युवक की आंख सरिया के एंगल में लगने से फूट गई जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे फायर सेंटर रेफर किया गया जहां युवक का उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर गांव लखावटी निवासी सलमान पुत्र जफरुद्दीन बाइक से मंदिर मार्ग से गुजर रहा था। मार्ग पर सरिया विक्रेता की दुकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा था। ई-रिक्शा में लोहे की एंगल लगी हुई थी जो दोनों ओर से बाहर निकली हुई थी। इन एंगलों पर लाल रंग का कोई कपड़ा भी नहीं लटका हुआ था। जब सलमान ई-रिक्शा के पास से गुजरा, तो अचानक लोहे की एंगल उसके चेहरे से टकराई और दाहिने आंख में घुस गई। टक्कर में बाइक सवार सलमान की दाहिनी आंख फूट गई जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए जातीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे कैलाश अस्पताल रेफर किया गया। कैलाश अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है। बाइक सवारी युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
ई-रिक्शा में लगी लोहे की एंगल से टकराकर बाइक सवार की फूटी आँख
RELATED ARTICLES



