बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी नगर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक बेचने का बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग और टाटा कंपनी की संयुक्त टीम ने शनिवार को मोहल्ला रामनगर स्थित दो दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया। कार्रवाई के दौरान पवन सिंघल की दुकान से नौ क्विंटल नकली नमक जबकि प्रेमचंद की दुकान से 35 किलो नकली नमक जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से टाटा नमक के नाम पर मिलावटी नमक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत की पुष्टि होते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक का काला कारोबार बेनकाब
RELATED ARTICLES