बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव की बेटी को इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। धीरे-धीरे बातचीत के बाद आरोपी ने उसे जाल में फंसा लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने 12 लाख रुपए ठग लिए। आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान आरोपित ने युक्ति से कहा कि उसने एक पार्सल मंगवाया है। पार्सल के 12 लाख रुपये देने को कहा। जब युवती ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने 12 लाख रुपए दें दिए। परिजनों को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया और शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग: 12 लाख रुपये की ठगी
0
79
Next article
RELATED ARTICLES



