बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर निश्चय समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले निश्चय पुत्र भगवान शंकर गिरी उर्फ टंटे गिरी उससे प्यार करता था। आरोप है कि निश्चय ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने आरोपी निश्चय की मां, बहन और भाई से शिकायत की तो उन्होंने अपने बेटे का पक्ष लिया। 12 अप्रैल 2023 को आरोपित ने आर्य समाज मंदिर बुलंदशहर में उससे शादी कर ली और शादी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया। शादी के बाद आरोपित ने उसे कहा कि फिलहाल अभी अपने माता-पिता के साथ रहो। जब मेरा घर बन जाएगा तब मैं तुम्हें अपने घर ले आऊंगा। इसके बाद भी आरोपित ने कई बार दुष्कर्म किया। 14 जनवरी 2025 को पीड़िता ने निश्चय के साथ रहने का दबाव बनाया तो उसने पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ आरोपित के घर गई तो वहां आरोपी ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर निश्चय, उसके पिता भगवान शंकर गिरी उर्फ टंटे गिरी, वंश गोस्वामी, सुनीता देवी, वासु अग्रवाल समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।