बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के मोहल्ला पठान टोला में गुरुवार की रात 12वीं कक्षा के छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शव को देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
आपको बता दें कि मोहल्ला पठान टोला निवासी शमीम ने बताया कि उनका पहासू कस्बे में दवा केंद्र है। गुरुवार की रात जब वह दुकान बंद कर घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था उन्होंने काफी आवाज लगाई, लेकिन अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़कर जब वह अंदर दाखिल हुए तो फंदे से अपने 17 वर्षीय बेटे को लटका देखा उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने शव को फंदे से उतरा और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
12 वर्षीय छात्र का फंदे से लटका मिला शव
RELATED ARTICLES