बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित मनोज ने अपने बड़े भाई समेत चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मनोज के अनुसार, उसका अपने भाई ज्ञानेन्द्र से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर ज्ञानेन्द्र, गौरव, आशीष और सुमन ने अचानक उस पर और उसकी पत्नी प्रवेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मनोज की नाक व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसकी पत्नी के चेहरे व हाथ पर भी गहरी चोट लगी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में शिकायत देते हुए अपने बड़े भाई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।