बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव धमरावली कट के पास तीन फरवरी की रात तीन युवकों द्वारा एक पिकअप चालक के साथ मारपीट करने और पिकअप में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की ठंडी प्याऊ चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक रवि तिवारी ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात वह अधिकारी के रूप में मामन तिराहा पर ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे धमरावली कट पर कुछ लोगों की भीड़ दिखाई दी जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो तीन आरोपी एक पिकअप को रोककर उसके चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। साथ ही पिकअप में भी तोड़फोड़ कर रहे थे। पुलिस ने मामले में आरोपी शिवम नायत निवासी मोहकमपुर धुनाई लोधा अलीगढ़, अनुज कुमार निवासी भरतपुर थाना लोधा अलीगढ़, अजय चौधरी निवासी लोहार्रा थाना लोधा अलीगढ़ को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।