बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव मंसूरपुर के रहने वाले 44 वर्षीय बीएसएफ हवलदार सुधीर कुमार शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया। श्रीनगर में तैनात हवलदार सुधीर कुमार ने बुधवार को फरीदाबाद के मारेंगो एशिया अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। गुरुवार को जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि गांव मंसूरपुर में सुधीर कुमार शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी। इस दौरान ग्रामीणों की आंखें नम थी। बताया गया कि सुधीर कुमार शर्मा वर्ष 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और इन दिनों श्रीनगर में तैनात थे। करीब दस दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए फरीदाबाद लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पीलिया की समस्या बताई थी। गुरुवार को अंतिम संस्कार के दौरान उनके दस वर्षीय बेटे वेदांत शर्मा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं। सुधीर अपने पीछे पत्नी ममता देवी, दस वर्षीय पुत्र वेदांत, छह वर्षीय पुत्री तानिया और भाई सुनील शास्त्री व सचिन शर्मा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। लोगों ने कहा कि सुधीर कुमार शर्मा ने देश सेवा में जीवन समर्पित किया, उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
बीएसएफ हवलदार सुधीर कुमार शर्मा का बीमारी से हुआ निधन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
RELATED ARTICLES




