बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव भड़काऊ में शुक्रवार को गांव निवासी पिंटू की भैंस घर के सामने पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही कांचरोट उपकेंद्र की एचटी लाइन का तार अचानक पेड़ से टच हो गया। देखते ही देखते पूरे पेड़ में करंट दौड़ गया और उसके नीचे बंधी भैंस करंट की चपेट में आ गई। मौके पर ही भैंस की मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और भैसो को वहां से हटाया गया। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त किया।
करंट की चपेट में आई भैंस की मौत
RELATED ARTICLES