बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव करनपुर में एक सीमेंटेड विद्युत पोल की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। पीड़ित ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भैंस के पोस्टमार्टम करने की बात कही है तथा उन्होंने मुआवजे की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव करनपुर निवासी पीड़ित पशुपालक सुनील ने बताया कि वह कुछ माह पहले 80 हजार रुपए की एक भैंस खरीद कर लाए थे। उनकी बेटी भैंस को घेर की तरफ ले जा रही थी। विद्युत पोल से छूने की वजह से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण भैंस की मौत हुई है। गांव का कोई भी व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। करनपुर बिजली घर के जेई हरीश मौर्य ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर मौके पर स्टाफ को भेजा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
RELATED ARTICLES