बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा में तैनात एक उपनिरीक्षक का पांच हजार रुपये रिश्वत मांगते हुए कथित ऑडियो वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में ठेकेदार और दरोगा के बीच लेन-देन की बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक अनोखेलाल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि वायरल ऑडियो पुराना बताया जा रहा है। ऑडियो में कार्य कराने के एवज में पांच हजार रूपए की डील होने की बात कही जा रही है। कथित दरोगा काम होने के बाद पैसे देने की बात करते भी सुनाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर: रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल, दरोगा लाइन हाजिर
RELATED ARTICLES