बुलंदशहरः फंदे से लटका मिला नवविवाहित का शव
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अलीगढ़ की रहने वाली 19 वर्षीय रोशनी के रूप में हुई है। जिसकी शादी एक महीने पहले गुलावठी के गांव बराल निवासी उदय से हुई थी।
मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटना पर स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। मौके पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहरः फंदे से लटका मिला नवविवाहित का शव
RELATED ARTICLES