बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड स्थित गांव इमलिया में एक शादी समारोह में आतिशबाजी होने के दौरान स्क्रैप गोदाम में आग लग गयी। गोदाम में आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि गांव इमलिया में रॉयल फार्म हाउस में दिल्ली से बारात आई हुई थी। आतिशबाजी के दौरान चिगांरी निकलने से पास बने स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बुलंदशहर: आतिशबाजी के दौरान स्क्रैप गोदाम में लगी आग
RELATED ARTICLES