बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): साइबर ठगों द्वारा सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने का मामला सामने आया है और ठगों ने विधयाक के व्हाट्सएप से संपर्कों को मैसेज भेज कर मुसीबत में होने का हवाला देते हुए स्कैनर या नंबर भेज कर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। आपको बता दें कि ठगों ने करीब 24 घंटे से अधिक समय तक विधायक का व्हाट्सएप हैक किया और उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए उनके परिचितों से पैसे की मांग की। जिन लोग ने विधयाक से फोन करने की बात की उन्हें बिजी होने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता और स्कैन या नंबर भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने बिना सत्यापन के ही पैसे ट्रांसफर कर दिए। विधायक लक्ष्मीराज सिंह को मामले की जानकारी तब हुई जब कई लोगों ने उन्हें फोन कर पैसे की मांग के बारे में बताया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह को खुद नहीं पता था कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट करीब 24 घंटे से अधिक समय से हैक है जिसके बाद भाजपा विधायक ने मामले की जानकारी से एसएसपी को अवगत कराया। साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच कर रही है।