बुलंदशहरः जीएसटी टीम ने ढाबे से पकड़ा कर चोरी का मामला
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खुर्जा रोड स्थित पर स्थित सचिन के ढाबे पर जीएसटी टीम ने एक बड़े कर का मामला पकड़ा है। जीएसटी टीम की कार्रवाई में पाया गया कि संचालक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपना सालाना टर्नओवर मात्र 29 लाख रुपये दिखाया था।
जीएसटी एसआइबी उपायुक्त जयंत सिंह के अनुसार, जांच में सामने आया कि ढाबा संचालक ने एक करोड़ दस लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान से प्राप्त किए थे। इस प्रकार लगभग 81 लाख रुपये का अंतर सामने आया। जिसमें टीम ने पांच प्रतिशत कर निर्धारण किया। ढाबा संचालक ने मौके पर ही 4.07 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके अलावा ग्राहकों से नगद भुगतान की भी जानकारी मिली है। कर की पूरी जांच के लिए विभाग ने पिछले तीन वर्षों के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और जांच जारी है।
बुलंदशहरः जीएसटी टीम ने ढाबे से पकड़ा कर चोरी का मामला
RELATED ARTICLES