बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की कचहरी परिसर में सोमवार को तलाक की तारीख पर आई महिला को उसका पति अपने साथियों संग जबरन उठा ले गया। इसके बाद प्रेमी ने जमकर हंगामा किया और एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, महिला पिछले कुछ समय से अपने प्रेमी के साथ नोएडा में रह रही थी। महिला ने पति से तलाक के लिए केस दाखिल कर रखा है। इसी सिलसिले में महिला सोमवार को प्रेमी के साथ कोर्ट में तारीख पर पहुंची थी। इसी दौरान कचहरी परिसर के बाहर घात लगाए बैठे पति ने अपने साथियों संग महिला को ई-रिक्शा में जबरन बैठाकर फरार हो गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पत्नी के अपहरण से गुस्साए प्रेमी ने कचहरी गेट पर जमकर हंगामा काटा और तत्काल एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। उसने आरोप लगाया कि महिला को जबरन उठा ले जाया गया है और उसकी जान को खतरा है। मामले की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर: कचहरी के बाहर से पत्नी को जबरन उठा ले गया पति, प्रेमी ने काटा हंगामा
RELATED ARTICLES