बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में स्वच्छता और हरित पहल में बुलंदशहर ने पूरे प्रदेश में अपनी खास पहचान बनाई है। भारत सरकार के स्वच्छ हरित विद्यालय अभियान में जिले ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस सूची में बिजनौर पहले और बागपत दूसरे स्थान पर रहे।
आपको बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि यह अभियान केंद्र सरकार की पहल पर शुरू किया गया है। इसके तहत शिक्षकों को एक निर्धारित लिंक पर लॉगिन कर विद्यालय की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल से जुड़ी जानकारियाँ भरनी होती हैं। कुल 60 सवाल पूछे जाते हैं, जिनके ऑनलाइन उत्तर देना अनिवार्य है। बुलंदशहर जिले के 16 ब्लॉकों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इस अभियान में सक्रियता से भाग ले रहे हैं। बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें प्रतिभाग करें और विद्यालयों को स्वच्छता व हरियाली के क्षेत्र में आदर्श बनाएं।
स्वच्छ हरित विद्यालय अभियान में बुलंदशहर तीसरे स्थान पर
RELATED ARTICLES