बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूट्यूब और संगीत की दुनिया में धूम मचाने वाली हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार शनिवार को बुलंदशहर जिले के शांतिदीप रिसोर्ट में अपने गानों से दर्शकों को मदहोश करेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है। इसमें हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ‘अपना रूप रंग सजाओ मेहंदी हाथा में लगाओ, पायल कंगन भी मंगाओ फिर नीर भरन मैं जाओ’, ‘52 गज का दामन, पैर मटक चलूंगी’, ‘डीजे पर नाचूंगी और हो गया बीपी हाई और मैं सब छोड़कर आई भोला शंकर अपना बना लो जी, रे मैंने छैल छबीला कहा करे आदि दिल को छूने वाले गानों पर प्रस्तुति देंगी। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। वहीं, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रोता इस संगीत कार्यक्रम का निशुल्क लुत्फ उठा सकेंगे।
बुलंदशहर: रेणुका पंवार आज मचाएंगी धमाल
RELATED ARTICLES