बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के गांव पाली बमरौली निवासी विनय सिरोही को ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने जूम एप से थार बुक कर गबन करने के मामले में गिरफ्तार किया है। विनय के साथ-साथ देहरादून के सेला कुओ निवासी जतिन तथा दिल्ली के शाहदरा के बलबीर नगर के रहने वाले प्रशांत ठाकुर को भी दबोचा है। आरोपियों ने 23 जनवरी को गाड़ी को सूर्यकांत नामक शख्स के नाम से बुक किया था। उसके बाद जतिन गाड़ी लेने पहुंचा। वह कार को लेकर चला गया। इसके बाद आरोपियों ने कार वापस नहीं की। पीड़ित अक्षय शर्मा निवासी इकोविलेज ग्रेटर नोएडा ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में जांच कर तीनों आरोपियों को गाड़ी समेत दबोच लिया।
जूम एप के माध्यम से थार बुक कर गबन करने के मामले में बुलंदशहर निवासी ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES