बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर निवासी दिव्यांग जय भगवान सिंह को डॉ. कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ख्वाब फाउंडेशन की टीम ने जय भगवान सिंह की विशिष्ट उपल्बधियों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में तीन दिवसीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, दुबई, श्रीलंका, भूटान और नेपाल सहित कई देशों से प्रतिभागी शामिल हुए। “जूनियर हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” के नाम से प्रसिद्ध जय भगवान सिंह अपनी दिव्यांगता के बावजूद सड़क सुरक्षा और रक्तदान के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। वे हर दिन हेलमेट पहनकर “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” और “हर घर रक्तदाता” की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका यह कार्य समाज के लिए अतुल्यनीय हैं।
बुलंदशहर निवासी को राजस्थान में “डॉ. कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025” से नवाजा
RELATED ARTICLES