बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव जौनपुर के पास रविवार को एक रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो बुलंदशहर से गुलावठी की ओर जा रहा था जैसे ही ऑटो जौनपुर के पास पहुंचा तभी आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग इधर-उधर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर: रोडवेज बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की मौत व तीन घायल
RELATED ARTICLES