बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन रोड पर सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले 72 वर्षीय सोरन सिंह पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें कुत्ते ने काट लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी रैबीज वैक्सीन और एंटी रैबीज सीरम लगाकर इलाज शुरू किया। इसी दौरान खुर्जा निवासी 35 वर्षीय किशन और दानपुर के 70 वर्षीय रामदास भी कुत्ते के हमले का शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एआरएस लगवाने के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे कुत्ते के काटने के मामलों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
बुलंदशहर: आवारा कुत्तों का आतंक, पुलिस लाइन रोड पर 72 वर्षीय बुजुर्ग को काटा
RELATED ARTICLES




