बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के मस्तराम घाट में स्नान के दौरान डूबे दूसरे युवक 24 वर्षीय चेतन का शव आज यानी शनिवार को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर राजघाट के पास गंगा किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मामला गुरुवार की रात का है जब दो युवक शराब के नशे में गंगा में कूद गए थे। और डूबने लगे। पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरे की तलाश के लिए गोताखोर की टीम लगातार जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, गांव मानकरौरा के दो युवक 24 वर्षीय चेतन और 20 वर्षीय विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे थे। पीएसी ने दोनों युवकों को गंगा में नहाने के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने नाव से छलांग लगा दी जिसके बाद वे दोनों गहरे पानी में पहुंच गए तो पीएसी के जवान ने गंगा में कूद कर एक युवक को बचा लिया था। इन दोनों युवकों के साथ आए दो युवक मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने विकास का मेडिकल कराया था। मेडिकल टेस्ट में शराब की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल से भी शराब की बोतल बरामद हुई थी। दूसरे युवक का भी शव बरामद हो गया है। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
बुलंदशहर: गंगा में स्नान के लिए डूबे दूसरे युवक का शव 25 किलोमीटर दूर झाडियों से हुआ बरामद
RELATED ARTICLES