बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश से सड़के जलमग्न हो गई। सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि एक तरफ नगरपालिका परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारी नालों की सफाई में लापरवाही बरत रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ठेले-खोमचे वाले भी कूड़ा आदि नाली में डाल देते हैं जिसकी वजह से बारिश के दौरान यह स्थिति पैदा हो जाती है।
जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का पानी सड़कों से होते हुए घरों में घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। घरों में पानी भरने से बिस्तर, कपडे व बच्चों की किताबें भीग गई। साठा क्षेत्र में स्थित प्राचीन देवी मंदिर में भी डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया। अगर नालों की साफ-सफाई समय रहते होती तो बारिश के दिनों में ऐसा मंजर देखने को नहीं मिलता। जानवरों से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है पानी में गंदगी और मच्छरों का जमावड़ा फैला हुआ है तथा कई लोग गिरकर चोटिल भी हुए। नगर पालिका की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियां हुई।
बुलंदशहर: मंदिर में दो फीट तक भरा पानी
RELATED ARTICLES