बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गांवों को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में गांवों में चार दिन तक सफाई कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर पॉलिथीन एकत्र करने का अभियान चलाया जाता है और इन पॉलिथीन को टुकड़ों में एकत्र करके उसे जिला पंचायत को बेचा जा रहा है जिनका प्रयोग सड़कों के निर्माण कार्य में किया जा रहा है। आपको बता दें कि डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को पॉलिथीन एकत्रीकारण अभियान चलाया जाता है। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को पॉलिथीन का कचरा निस्तारण सेंटर पर लाया जाता है और मशीनों से पॉलिथीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में एकत्र किया जाता है। इसके बाद बोरों में भरकर जिला पंचायत को बेचा जाता है। इससे धीरे-धीरे ग्राम पंचायतों की आय भी बढ़ रही है। पंचायत राज विभाग के डायरेक्टर ने इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू कर दिया है और ग्राम पंचायत से पॉलिथीन को एकत्र किया जा रहा है। पॉलिथीन को जिपं को बेचा जाता है जो सड़क बनाने के काम आती है। पॉलिथीन को जिला पंचायत को बेचकर ग्राम पंचायतें अपनी आमदनी बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार जिले के गांवों से 13 कुंतल से अधिक पॉलिथीन एकत्र कर ली गई है।
बुलंदशहर का पॉलिथीन प्लान पूरे यूपी में होगा लागू
RELATED ARTICLES