बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में सैदपुर रोड पर काली नदी के पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को उपचार के लिए गुलावठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि गुलावठी के पुरानी मोड़ी गांव निवासी सुब्हान अपनी मां आमना और पत्नी हिना के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल स्याना के पास स्थित गेसूपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सैदपुर रोड पर काली नदी के पास पहुंची तभी उनकी बाइक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गई। इस दौरान डंपर खाई में जा गिरा। मौके पर सुब्हान, आमना की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि हिना की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए गुलावठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गुलावठी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।