बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दबंगों द्वारा एक गाड़ी के शीशे को लाठी डंडों से तोड़ने का मामला सामने आया है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी तभी बाइक से गाड़ी टच हो गई जिसके बाद दबंग ने लाठी डंडो से लैस होकर गाड़ी के पास पहुँचे और गाड़ी के शीशो पर जमकर डंडे बरसाए। घटना के दौरान किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।
दबंगों ने खुलेआम गाड़ी पर बरसाए डंडे, पुलिस पकड़ने में नाकाम
RELATED ARTICLES